देश24 न्यूज:
रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर में पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि, ये आरोपी महादेव पैनल (Mahadev Panel), रेड्डी 67 (Reddy 67), लेजर 10 (Laser 10) जैसे एप्लिकेशन (application) की मदद से IPL में करोड़ों का सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों का दुबई कनेक्शन भी मिला है।
सट्टे का ये पूरा रैकेट करोड़ों रुपए के Online ट्रांजैक्शन में टिका हुआ था। जिस वजह से पुलिस की रडार में अब अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारी भी हैं। जिनके जरिए अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए गए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के लेन-देन करने में मदद की। मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस (Raipur Police) IPL में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की लगातार धड़पकड़ कर रही है। इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट (Crime Unit) और गंज थाना (Ganj Thana) की टीम ने रायपुर में आठ सटोरियों को पकड़ा था। इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, पुणे (PUNE) के 2 अलग-अलग इलाकों के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। ये फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में हैं।
इस सूचना पर रायपुर पुलिस की टीम को पुणे रवाना किया गया। जहां पर पुलिस कर्मियों ने दूधवाला-सब्जीवाला बनकर फ्लैट की रेकी की। इस बीच पुलिस टीम एक हफ्ते तक वहां पर रुकी रही। टीम के सदस्य इसी तरह घरेलू कामों के बहाने फ्लैट के अंदर की जानकारी जुटाते रहे। वे इस बात को पुख्ता करते रहे कि जिस फ्लैट में रेड मारना है। वहीं से पूरा सट्टा कारोबार संचालित हो रहा है या नहीं।
फ्लैट के बाहर केवल पब जाने के लिए निकलते थे:
पुलिस ने जिन 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो फ्लैट के बाहर सिर्फ पब जाने और पार्टी करने के लिए निकलते थे। इसके अलावा खाने-पीने और शॉपिंग से जुड़ी सभी चीजें फ्लैट के दरवाजे पर ही आर्डर से मंगा ली जाती थी। आरोपियों ने 3 कूक भी रखे हुए थे। जो इन सभी सटोरियों को मनपसंद खाना बनाकर देते थे। यही नौकर बाहर जाकर भी जरूरी चीजें ले आया करते थे।
100 मोबाइल, 81 एटीएम, 50 सिम और 30 पासबुक जब्त:
इस मामले में इन सटोरियों के फ्लैट से 11 लैपटॉप, करीब 100 मोबाइल फोन, 81 एटीएम, 50 सिम कार्ड, 30 पासबुक, 9 चेक बुक, 2 वाई-फाई और कैल्कुलेटर जब्त किया गया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए के आसपास है। इस मामले में पुलिस को 30 करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन की जानकारी मिली है। इसके अलावा 1000 से अधिक सट्टा खेलने वालों की भी जानकारी सामने आई है। इनकी भी डिटेल पुलिस जुटाने में लगी है। पकड़े गए सटोरियों में राजधानी रायपुर के आजाद चौक, डीडी नगर, रायपुरा, अवंतिविहार और भाटागांव क्षेत्र के युवक शामिल हैं।
सीजी सहित एमपी-यूपी के भी आरोपी:
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में से 22 आरोपी छत्तीसगढ़ से हैं। जिसमे रायपुर से 7, दुर्ग से 6, राजनांदगांव से 3, जांजगीर-चांपा से 2, कोरबा से 2, सूरजपुर से 1 और मानपुर-मोहला से एक आरोपी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश से 3 आरोपी और एक उत्तर प्रदेश का निवासी है। इस मामले में पुलिस सभी बड़े आरोपियों को तलाशने में जुटी है।
पकड़े आरोपियों के नाम:
1. राहुल कोल्हाटकर, (21 वर्ष), थाना- लालबर्रा, जिला- बालाघाट (मप्र)
2. समीर मेश्राम, (20 वर्ष), जिला- मोहला-मानपुर (छग)
3. अनुराग डहरिया, (22 वर्ष) जिला- छिंदवाड़ा (मप्र)
4. साहित पराते, (22 वर्ष) थाना- बहेला, जिला- बालाघाट (मप्र)
5. अक्षत दुबे, (25 वर्ष), अवंति विहार, थाना- तेलीबांधा, जिला- रायपुर (छग)
6. साहिल साहू, (21 वर्ष) थाना- दर्री, जिला- कोरबा (छग)
7. जॉन सिंह, (20 वर्ष), थाना- छावनी, जिला- दुर्ग (छग)
8. शेखर वाधवानी, (24 वर्ष), थाना- आजाद चौक, जिला- रायपुर (छग)
9. देवेश सचदेव, (20 वर्ष), थाना- आजाद चौक, जिला- रायपुर (छग)
10. अर्पित छाबड़ा, (35 वर्ष), थाना- कोतवाली, जिला- दुर्ग (छग)
11. रोहित यादव, (25 वर्ष), थाना- बसंतपुर, जिला- राजनांदगांव (छग)
12. मिथुन चौहान, (38 वर्ष), थाना- चांपा, जिला- जांजगीर-चांपा (छग)
13. सौरभ शुक्ला, (27 वर्ष), थाना- वैशाली नगर, जिला- दुर्ग (छग)
14. हिरेश कुमार प्रजापति, (22 वर्ष), थाना- पटना, जिला कोरिया (छग)
15. मयंक लोहानी, (30 वर्ष), थाना- बसंतपुर, जिला- राजनांदगांव (छग)
16. रवि तेलवानी,(48 वर्ष), रायपुरा, थाना- डीडी नगर, जिला- रायपुर (छग)
17. विशाल कुमार, (22 वर्ष), थाना- चांपा, जिला- जांजगीर-चांपा (छग)
18. आशय शिंदे (27 वर्ष), कैम्प-01 भिलाई, थाना- छावनी, जिला- दुर्ग (छग)
19. आशीष पाहुजा, (39 वर्ष), सांई कॉलोनी, जिला- कोरबा (छग)
20. राहुल प्रीतवानी, (36 वर्ष), थाना- आजाद चौक, जिला- रायपुर (छग)
21. कमल सिंह, (20 वर्ष), थाना- रामानुजगंज, जिला- सूरजपुर (छग)
22. अंश भट्टी, (19 वर्ष), थाना- जामुल, जिला- दुर्ग (छग)
23. सुजल रूपरेला, (18 साल), भाटागांव, थाना- पुरानी बस्ती, जिला- रायपुर (छग)
24. शशांक कुमार राय, (46 वर्ष), अवंति विहार, थाना- तेलीबांधा, जिला- रायपुर (छग)
25. भुनेश कुमार, (26 वर्ष), थाना- अलालपुर, जिला- हमीरपुर (उप्र)
26. अक्षत धनकर, (26 वर्ष), थाना- नंदनी अहिरवारा, जिला- दुर्ग (छग)
=