देश24 न्यूज:
कोरबा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी Congress National General Secretary Priyanka Gandhi ने प्रधानमंत्री मोदी pm modi पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, मोदी जी खुद को बड़ा ईमानदार बताते हैं, लेकिन इस देश में भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए। यह स्कीम थी, जो चंदा देगा, उसका नाम गुप्त रहेगा। इसके तहत अपने बड़े-बड़े मित्रों से चंदा लिया। पहले उनके ऊपर छापा मारा, फिर चंदा लेकर जांच बंद कर दी। उन्होंने गुजरात में पुल गिरने की घटना का उदाहरण भी दिया।
बताते चलें कि, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ chhattisgarh में होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रियंका वाड्रा Priyanka vadra ने कोरबा korba के चिरमिरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीन 'कोवीशील्ड' को लेकर आई रिपोर्ट का भी जिक्र किया। कहा कि, टीका लगवाकर कुछ लोग मर गए, कुछ बीमार हो गए। पहले सर्टिफिकेट मिलता था तो उसमें मोदी जी की फोटो होती थी, लेकिन अब लगवाओगे तो नहीं मिलेगी।
अहम बात यह भी है कि, प्रियंका गांधी का इस बार का भाषण बाकी सभाओं के मुकाबले काफी लंबा रहा। करीब एक घंटे के भाषण में उनका फोकस इस बार केंद्रीय मुद्दों के साथ साथ लोकल मुद्दों पर भी दिखा। यहां की खदानों, उद्योगों और ट्रेनों को लेकर प्रियंका ने सीधे प्रधानमंत्री को घेरा। प्राइवेटाइजेशन पर गंभीरता दिखाई। वहीं कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट से मोदी की तस्वीर हटने पर नई मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाते हुए भी प्रियंका ने जमकर घेरा।
pm modi और bjp को बताया वाशिंग पाउडर...
पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को वाशिंग पाउडर कहते हुए तंज भी कसा तो वहीं हाथरस और उन्नाव के मुद्दे उठाकर महिलाओं के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने की भी कोशिश की। प्रियंका ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि मंच से ये लोग सिर्फ दिखावटी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। कभी भी रोजगार, महंगाई और शिक्षा जैसे आपके मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते। अब तो ये लोग भूपेश बघेल पर भी हमला कर रहे हैं क्योंकि आपका यानी छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की बात इनको अच्छा नहीं लगा। बघेल ऐसे शख्स हैं जो अपने प्रदेश के लिए लड़ जाते हैं। लेकिन बीजेपी के लोग इनको दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा, जब दो-दो सीएम जेल में हैं:
प्रियंका ने आगे कहा कि इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि दो-दो मुख्यमंत्री चुनाव के समय जेल में डाल दिए गए। उनमें से एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। बावजूद उनकी बीवी खड़ी हो गई शान से और भाषण देती है, शान से प्रचार कर रही है। कह रही है मेरे पति अगर जेल में है तो कोई बात नहीं, मैं लडूंगी। आगे कहा कि वो कितना सुंदर भाषण देती हैं, बहुत सक्षम महिला हैं और हम चाहते हैं कि आप सब उनकी तरह सक्षम बनें। प्रियंका ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि मोदी शायद इकलौते ऐसे नेता होंगे जो हर मंच पर खड़े होकर कहते हैं कि मैं ही एक ईमानदार हूं... जो सारी दुनिया से लड़ रहा है।
बीजेपी ने कुछ नहीं किया वो भ्रष्ट है...
प्रियंका ने जनता से जागरुक होने की अपील करते हुए कहा कि अभी मैं कह रही हूं कि बीजेपी ने कुछ नहीं किया वो भ्रष्ट है। यही बात बीजेपी के नेता कांग्रेस के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आपको अपनी आत्मा की आवाज सुननी है। देखना है कि 10 साल में अपके जीवन में कितना बदलाव आया। महंगाई कितनी कम हुई, रोजगार मिला या नहीं, अच्छी पाठशाला है या नही। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कभी भी जनता से जुड़े मुद्दों की बात नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के सभी नेता बड़ी- बड़ी बात करते हैं, लेकिन रोजगार, महंगाई और शिक्षा जैसे आपके मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते।
आदिवासियों से जुड़ने की ऐसी कोशिश...
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं जब यहां आ रही थी तो मैंने देखा कि आपकी धरती बहुत सुंदर है। मेरी दादी इंदिरा गांधी जी कहती थीं कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने हमेशा प्रकृति का आदर किया है। उनका जल-जंगल-जमीन से बेहद मजबूत जुड़ाव होता है। इस धरती से कई ऐसे महापुरुष आए, जिन्होंने देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी बड़ी भूमिका निभाई।
चिरमिरी में ट्रेन चलवाने का वादा:
प्रियंका ने मंच से छत्तीसगढ़ को कई सौगात देने की बात कही। कहा कि अगर हमारी सरकार आ गई तो हम छत्तीसगढ़ में जहां आज भी ट्रेन की सुविधा नहीं है, वहां ट्रेन चलाएंगे। चिरमिरी उनमें से एक है। यहां हम ट्रेन सेवा शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए अब आप हमें अपना आशीर्वाद दें।
कांग्रेस के संकल्प पत्र की बातें गिनाई:
प्रियंका ने अपने संबोधन में कांग्रेस के संकल्प पत्र की बातें गिनाई और कहा कि आज कई खदानें बंद हो गई हैं अथवा उनका निजीकरण कर दिया गया है। सभा को भूपेश बघेल ने भी संबोधित किया। बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत और बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय के बीच सीधी लड़ाई है। देखना दिलचस्प होगा कि जतना आखिर किस पर अपना भरोसा जताती है।
=