Breaking

भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर रह गई है ईडी : कांग्रेस

राजनीति 11 March 2025 (53)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को कुचलने और धमकाने वाली राजनीति अब एक पैटर्न बन गई है। केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से विपक्ष के कांग्रेस नेताओं पर ईडी के माध्यम से दबाव बना रही है। छग विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न उठाने पर पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर ईडी भेजकर जबरदस्ती कार्यवाही कर उनका मोबाइल जब्त कर नजरबंद कर एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा था, जिसको लेकर शहर जिला व ग्रामीण कांग्रेस द्वारा 11 मार्च को जयस्तंभ चौक पर भाजपा व ईडी का पुतला दहन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लोकप्रिय नेता व एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल पर कार्यवाही करते हुए उनके मोबाइल जब्त कर नजरबंद कर एक अपराधी की तरह दुर्व्यवहार किया गया, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में मंगलवार 11 मार्च को जयस्तंभ चौक पर भाजपा व ईडी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि राजनीति प्रतिशोध के चलते भाजपा सरकार द्वारा किसान पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी द्वारा जबदस्ती छापेमार कार्यवाही कर परेशान किया जा रहा है। ईडी द्वारा लगभग 11 घंटे पूछताछ कर बैरंग लौटे, इसके पूर्व भी कांग्रेस भवन में छापेमार कार्यवाही की थी। ईडी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। कुल मिलाकर राजनीति दुर्भावनावश किया जा रहा है। कांग्रेस इससे डरने वाले नहीं है और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार करती है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो पांच साल काम किए है उनसे भाजपा भयभीत है, जिसके कारण भाजपा बघेल को दबाने में लगी है।
वरिष्ठ पार्षद हफीज खान ने भाजपा सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तानाशाही अपनाते हुए कार्यवाही की जा रही है, जो पूर्णतः गलत हैं मैं भाजपा नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आबकारी घोटाला 44 करोड़ नान घोटाला 36 हजार करोड़ व चिटफंड घोटाला सहित कई घोटाले है, उसकी जांच ईडी से क्यों नहीं कराती। जानबूझकर कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने उन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसका हम कांग्रेसजन कड़ा विरोध करते है।
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, पदम कोठारी, कमलजीत सिंह पिन्टू, पंकज बांधव, मेहुल मारू, झम्मन देवांगन, दिनेश शर्मा, हफीज खान, अभिमन्यु मिश्रा,  रौशनी सिन्हा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, रतन यादव, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, मामराज अग्रवाल, रज्जू जान, प्रतिमा बंजारे, सुरेन्द्र देवांगन, महेश साहू, युवराज भारती, विक्की पटेल, पिकू खान, दुर्गेश द्विवेदी, तुलदास साहू, संदीप जायसवाल, खिलेश बंजारे, सागर ताम्रकर, सीताराम श्रीवास, शैलेष रामटेके, इब्राहिम, शौर्य वैष्णव,ए  सुरेन्द्र गजभिए, निलेश ठावरे, तौसिफ गोरी, संदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER