Breaking

अतिक्रमण के नाम पर जब्त ठेले को भाजपाइयों और निगम प्रशासन दूसरे को बेच रहे : कुलबीर सिंह छाबड़ा

राजनीति 11 November 2025 (41)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाइयों के इशारे पर काम कर रहे निगम प्रशासन भ्रष्टाचार की हद पार कर दी। पोस्ट आफिस के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे वर्षों से फुटकर व्यवसाय कर रहे लोगों को व्यवस्थापन किया जाएगा करके अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया और भाजपाईयो से मिलीभगत कर उन्हें किसी दूसरे को बेचने की बात कही जो पुलिस जांच के दौरान प्रमाणित भी हुई है।
जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बताया कि चार माह पूर्व फ्लाई ओव्हर के नीचे फुटकर व्यवसाय कर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले गरीब फुटकर व्यवसायियों को व्यवस्थापन किया जाएगा करके निगम आयुक्त द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उनकी दुकानों को हटाकर सभी दुकानें अपने कब्जे में कर लिया, चूंकि मेरे द्वारा लगातार इन दुकानदारों के लिए आवाज उठाते हुए उनकी रोजी रोटी न छिना जाए करके मांग करते आये किन्तु भाजपा सरकार अपनी तानाशाही रवैये अपनाते हुए इन गरीब दुकानदारों की एक न सुनी और उनकी दुकानें अतिक्रमण है करके जबरदस्ती हटा दिया गया, जबकि ये फुटकर व्यवसायी प्रति माह निगम में पैसा पटाते आ रहे हैं और निगम द्वारा उनको बकायदा रसीद भी दिया जा रहा था। अब खुलासा हो रहा है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर उन जब्त दुकानों को किसी अन्यंत्र को बेच दिया है।
श्री छाबड़ा ने आगे बताते हुए कहा कि रवि कुमार आत्मज देवराम सिंह पोस्ट आफिस के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे चाय का ठेला के लिए कर्ज लगभग 1,25000 रूपये की लागत से नया ठेला बनाकर उक्त जगह पर लगाए थे। जिसे निगम द्वारा व्यवथापित किया जाएगा करके माह जुलाई 2025 में चाय ठेले को अतिक्रमण है करके जब्त कर लिया और रवि कुमार द्वारा कई बार ठेला वापस लेने के लिए नगर निगम का चक्कर लगा रहे किन्तु निगम द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया, जबकि रवि कुमार द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे ठेला लगाने का पैसा निगम में पटाते आ रहा है और निगम द्वारा उन्हें रसीद भी काटी जा रही है। जब रवि कुमार द्वारा अपने ठेले को किसी अन्यंत्र जगह पर देखा तो कुलबीर सिंह छाबड़ा अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पास आवेदन लेकर गए फिर तत्काल कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कोतवाली थाने जाकर इस घटना से टीआई को अवगत कराते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु निवेदन किया और पूरी जानकारी दी कि रवि कुमार ने बताया कि उनके चाय के ठेले को पेंटकर लखोली ओव्हर ब्रिज के किनारे कोई राकेश नामक व्यक्ति दुकान लगा रहा है। मेरे चाय ठेले को मैं अच्छी तरह से पहचानता हूं जिसमें चतुर्भुज महाराज लिखा हुआ है। निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उक्त मेरे चाय ठेले को बेचने वाले व्यक्ति एफआईआर दर्ज कर मेरा ठेला वापस दिलाया जाएं। इस पर कोतवाली टीआई द्वारा कुलबीर सिंह छाबड़ा के शहर कांग्रेस कमेटी के पत्र देने पर और रवि कुमार के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही की जिस पर पता लगा कि निगम प्रशासन और निगम के सत्ताधारी भाजपाई मिलकर छोटे-छोटे फुटकर व्यवसायी जिनके ठेले नगर निगम ने बलपूर्वक जब्त करके टांकाघर में रखते हैं और फिर उन ठेलों को किसी अन्य को बेच दिया जाता है जो कि इस घटना से प्रमाणित भी हुआ है। इस बाबत शहर अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है और पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर कोतवाली पुलिस को धन्यवाद भी दिया है।


You might also like!


RAIPUR WEATHER