Breaking

Pm Modi In Chhattisgarh: धमतरी में pm बोले- कांग्रेस और हिंसा का ये कौन सा कनेक्शन है...तीसरी बार मेरी सरकार बनने के बाद देखिएगा कैसे निखरेगा छत्तीसगढ़...

देश 23 April 2024 (192)

1 मिनट तक माइक बंद: पीएम मोदी के भाषण के बीच में ही अचानक खराब हुआ माइक पर गारंटी की बात पूरी हुई

post

देश24 न्यूज: 

धमतरी। धमतरी में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि 4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद, तीसरी बार मेरी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में सड़क, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जाएगा। भाषण के बीच में माइक खराब हुआ। इसके चलते करीब एक मिनट से ज्यादा समय तक माइक बंद रहा।


पीएम ने आगे कहा, कांग्रेस ने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया। साहू समाज को गाली दी। मेरी स्वर्गीय माता जी को गाली दी। कांग्रेस के शाही परिवार के करनी का फल है कि जो गरीब जहां था, वहीं रहा। कांग्रेस के दशकों के राज में यही रहा। उनके राज में गरीब, आदिवासी, दलित पिछड़े रह गए। अब देश में एक आदिवासी बेटी राष्ट्रपति है, छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री है, छत्तीसगढ़ के ओबीसी उप मुख्यमंत्री है, जब मध्य प्रदेश में एक ओबीसी मुख्यमंत्री है। जब ये ऐसे पदों पर पहुंच रहे हैं तो कांग्रेस को लोकतंत्र खतरे में दिखाई देने लगा है। यह लोग देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में नक्सली माओवादी हिंसा बढ़ती रही। आखिर ये कांग्रेस और हिंसा का कौन सा कनेक्शन है? जवाब है भ्रष्टाचार। अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस इसे बढ़ावा देती रही। लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही। भाजपा सरकार ने नक्सली हिंसा और भ्रष्टाचार दोनों को काबू किया है। मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं कि माओवाद को, नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा। मैं उन हर माता को आश्वासन देता हूं कि आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो, वो बंदूकें लेकर जंगल में भटकने को मजबूर न हो जाएं, मैं वादा करता हूं कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ दूंगा।


ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया:

कांग्रेस की वजह से ही इतनी बड़ी आबादी पिछड़ी रह गई, वंचित रह गई, शोषित रह गई। कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया, मेडिकल की परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण तक नहीं दिया। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 3 लाख करोड़ रुपया किसानों के खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया है। अगर देश में कांग्रेस सरकार होती, तो इसमें ये करीब ढाई लाख करोड़ रुपये पर कोई न कोई पंजा मार लेता। जब तक देश में भाजपा सरकार है, तब तक आपके हक का पैसा सीधे आपके खाते में पहुंचता रहेगा।

सीएम ने कांग्रेस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप:

इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा योजनाओं के नाम पर भूपेश सरकार ने सिर्फ घोटाले किए हैं। उन्होंने केंद्र की योजनाओं की तारीफ की और कहा मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में सारी योजनाएं और काम सांय-सांय हो रहा है।

राजभवन में ठहरे पीएम मोदी:

धमतरी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के राजभवन में रात रुके। वे माना एयरपोर्ट से फुंडहर चौक होते हुए एक्सप्रेस-वे से शंकर नगर फिर भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर राजभवन पहुंचे। आज सुबह 8 से 10 बजे के बीच इसी रूट से वापस माना विमानतल पहुंचेंगे और अंबिकापुर जाएंगे। 


You might also like!


RAIPUR WEATHER