देश24 न्यूज: राजनांदगांव। श्री हनुमान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ के संरक्षक नीलू शर्मा के मार्गदर्शन में समिति द्वारा तृतीय चरण में लगातार हनुमान मंदिरों में पीतल की गदा अर्पण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस चरण में विशेष रूप से हनुमान मंदिरों में गदा वितरण को गति दी गई है, जो भक्ति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
इस अभियान की शुरुआत तहसील स्टेट स्कूल मंदिर से हुई और रामनगर मंदिर, चिखली थाना मंदिर, चिखली मंदिर, ढाबा रोड मंदिर, मोतीपुर मंदिर, नवागांव मंदिर, श्याम कॉलोनी मंदिर, बाबूटोला मंदिर, बसंतपुर मंदिर, क्लब चौक मंदिर, पेट्रोल पंप मंदिर, राम दरबार मंदिर गदा अर्पण किया गया।
भगवान हनुमान के प्रति भक्तों की श्रद्धा को और मजबूत कर रहा है। नीलू शर्मा ने कहा, ष्यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को भी प्रोत्साहित करता है।
आयोजन के दौरान मंदिरों में विशेष पूजा, भजन और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। श्री हनुमान सेवा समिति ने सभी भक्तों और स्थानीय समुदाय से इस पुण्य कार्य में सहभागिता की अपील की है।
इस अवसर पर शिव वर्मा, मनोज वर्मा, राजेंद्र राजपूत, नीलेश पटेल, दीपक देवांगन, भीखमचंद सिन्हा, विजय वैष्णव, सोनू परिहार, आशु डाहरिया, शुभम पात्रे, शुभम जंघेल, संतलाल, राजू वर्मा, संदीप वालस्कर, खिलेंद्र मानिकपुरी, विजय वैष्णव महाराज, सूरज डोंगरे, स्वाधीन नायक, रवि ठाकुर, शिवम देवांगन, कुंदन साहू, रविंद्र देवांगन, गिरधारी साहू, राकेश वर्मा, नरोत्तम साहू, दीपक देवांगन, अमित चौहान, दीपक साहू, रमेश साहू, रोशन देवांगन, शौर्य शर्मा, सुनील वर्मा, छोटू मानिकपुरी, करणपाल धर्मेंद्र यादव सहित हनुमान सेवा समिति के सभी सदस्य शामिल रहे।
Breaking
- अचिंत्य श्रीवास्तव ने अबेकस प्रतियोगिता में मारी बाजी
- यादगार लम्हें कायस्थ समाज राजनांदगांव ने चार होनहार प्रतिभाओं का किया सम्मान
- गौठान परिसर में लहराएगी हरियाली, सिंघोला पंचायत में वृहद वृक्षारोपण
- सावन माह की पहली डाक कांवड़ यात्रा सिंघोला महाकाल मंदिर पहुंची
- गुरुपूर्णिमा पर शक्तिधाम में भक्ति और सेवा का संगम, गुरुदेव हरीश यादव बोले-दि...
- जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने दिखाई ले...
- जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण क...
- 'एक पेड़ मां के नाम' वृक्षारोपण अभियान में विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष हुए शामिल
- गुरूपूर्णिमा पर शक्तिधाम महाकाली मंदिर में होगा भव्य आयोजन
- तीन दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न, युवाओं ने सीखे संगठन व धर्म रक्षा के गुर
श्री हनुमान सेवा समिति का तृतीय चरण, मंदिरों में निरंतर पीतल की गदा अर्पण

