देश24 न्यूज:
Mumbai. वेदांता एल्यूमिनियम (Vedanta Aluminum) को एल्यूमिनियम स्ट्यूवर्डशिप इनिशिएटिव (ASI) का चेन आफ कस्टडी स्टैंडर्ड वी2 (2022) का प्रमाणन प्राप्त हुआ है। कंपनी ने झारसुगुडा, ओडिशा में विशेष आर्थिक जोन संयंत्र में अपने स्मेल्टर के लिए यह प्रमाणन प्राप्त किया है। झारसुगुडा में कंपनी के प्रचालनों में 18 लाख टन की वार्षिक स्मेल्टिंग क्षमता शामिल है जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा एल्यूमिनियम प्लांट बनाती है।
वेदांता एल्यूमिनियम (Vedanta Aluminum) इससे पहले झारसुगुडा में एसईजैड आधारित प्लांट तथा बाल्को (कोरबा, छ.ग. स्थित वेदांता एल्यूमिनियम की इकाई) के लिए प्राथमिक एल्यूमिनियम उत्पादों के विनिर्माण एवं आपूर्ति हेतु एएसआई परफॉरमेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन हासिल कर चुकी है। एल्यूमिनियम स्ट्यूवर्डशिप इनिशिएटिव (एएसआई) एक वैश्विक गैर लाभकारी स्टैंडर्ड सेटिंग एवं सर्टिफिकेशन संगठन है जो एल्यूमिनियम उद्योग के भीतर परिवर्तन लाने प्रयासरत है। एएसआई के मानक पूरी आपूर्ति श्रृंखला में लागू होते हैं । बॉक्साइट के खनन से लेकर डाउनस्ट्रीम सेक्टर तक जो एल्यूमिनियम को अपने उत्पादों में इस्तेमाल करते हैं तथा इन मानकों को दुनिया भर में संवहनीय प्रचालन के संकेतक के तौर पर प्रतिष्ठा प्राप्त है। भारत की प्रतिष्ठित एल्यूमिनियम उत्पादक एवं वेदांता एल्यूमिनियम की इकाई भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) देश में एएसआई परफॉरमेंस स्टैंडर्ड वी3 सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाली पहली कंपनी थी।
चेन आफ कस्टडी (COC) एक ऐसी प्रणाली है जिसका इस्तेमाल आपूर्ति श्रृंखला में सामग्री और उससे संबंधित दावों पर निगाह रखने में किया जा सकता है। मूल्य श्रृंखला के माध्यम से विभिन्न डाउनस्ट्रीम सेक्टरों में जो सामग्री उत्पादित एवं प्रसंस्कृत की जाती है उसकी चेन आॅफ कस्टडी की रचना हेतु एएसआई सीओसी स्टैंडर्ड वी2 आवश्यकताओं का निर्धारण करते हैं।
इस प्रमाणन के महत्व के बारे में वेदांता एल्यूमिनियम के सीईओ (CEO) जॉन स्लेवन ने कहा, झारसुगुडा में अपने एसईजेड-आधारित प्रचालनों के लिए चेन आफ कस्टडी प्रमाणन का हम स्वागत करते हैं। प्रचालनीय उत्कृष्टता की इस पहचान को हासिल करने वाला यह भारत में पहला है। झारसुगुडा और बालको के हमारे संयंत्रों में एएसआई परफॉरमेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के बाद अब यह प्रमाणन हासिल करना हमारी प्रतिबद्धता को प्रकट करता है कि हम जिम्मेदारी के साथ अपने प्रचालन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वेदांता एल्यूमिनियम में एल्यूमिनियम वैल्यू चेन के हर चरण में संवहनीय तौर-तरीकों को लाने व उन्हें बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित करते हैं और इस कोशिश के जरिए हम एक हराभरा भविष्य निर्मित करने के लिए इस मेटल आॅफ द फ्यूचर की असीम संभावनाओं को तलाशते रहेंगे।
एल्यूमिनियम स्ट्यूवर्डशिप इनिशिएटिव की सीईओ (CEO) डॉ फियोना सोलोमन ने कहा, हम वेदांता लिमिटेड (एल्यूमिनियम बिजनेस) को उनके झारसुगुडा स्मेल्टर के लिए एएसआई सीओसी स्टैंडर्ड वी2 प्रमाणन प्राप्त करने पर बधाई देते हैं। यह प्रमाणन दशार्ता है कि वेदांता जिम्मेदार सोर्सिंग विधियों को अमल में लाने के लिए प्रयासरत है और यह उनके परफॉरमेंस स्टैंडर्ड (वी2) सर्टिफिकेशन के लिए सम्पूरक है, जो उनके सस्टेनेबिलिटी प्रदर्शन में निरंतर सुधार हेतु मार्ग प्रशस्त करता है।
==