Breaking

बसपा नेता व महापौर प्रत्याशी शमसूल आलम ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन सौंपकर नई शराब दुकान खुलने से रोकने की मांग

राजनीति 25 March 2025 (61)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का राजनांदगांव आगमन हुआ था, जिसमें बसपा नेता व पूर्व महापौर प्रत्याशी शमशुल आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक निवास पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा है।
शमशुल आलम ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार जब विपक्ष में थी, तब कई बार सत्ता पक्ष के कांग्रेस सरकार का घेराव करती रही और विभिन्न तरीकों के प्रदर्शन करती रही। आज जब खुद सत्ता में आई है, तो आबकरी विभाग के मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हैं और छत्तीसगढ़ में 36 से भी ज्यादा नये शराब दुकानों के खोलने का प्रस्ताव पास किया है। राजनांदगांव में सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर के कार्य करने के तरीकों से तो लगता है कि वह संस्कारधानी को शराबधानी बनने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते। लगातार शराब दुकान खोलने और कोचियों को समर्थन करने का कार्य कर रहे हैं, यहां तक की बाबा साहब जैसे पवित्र संविधान निर्माता के नाम से रखे जाने वाले चौक पर भी शराब दुकान खोल दी, अब जल्द से जल्द 8 से 10 जगह पर नई शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है। साथ ही शराब के नए ब्रांडों के पीछे उनका कमीशन का खेल शुरू से चल रहा है।
सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर के ऊपर धमतरी में पहले भी किसी मामले को लेकर कार्रवाई की जा चुकी थी। राजनांदगांव में आने के बाद उनकी सहायक उप निरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन पर कोचियों से 200 रूपये पर पेटी लेने के सबूत भी मिले थे और उन पर श्री राठौर द्वारा कार्यवाही भी की गई थी, पर इन कार्यों के लिए आदेश देने वाले बड़े अधिकारी साफ बच निकले थे, पर अब उप निरीक्षक की वापसी के साथ-साथ सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर जोरों से संस्कारधानी को शराबधानी बनाने में जुट गए हैं, पर बहुजन समाज पार्टी राजनांदगांव के भोले-भाले युवाओं को शराब की लत नहीं लगने देगी।
इसी तारतम्य में आज बसपा नेता शमशुल आलम ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही शमशुल आलम ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि कई बार ज्ञापन व शिकायत अधिकारियों को दी जा चुकी है, पर किसी प्रकार की कार्यवाही दिखाई नहीं देती है। अंततः आपको भी आवेदन के माध्यम से अवगत करा रहा हूं।
साथ ही साथ बसपा नेता शिव शंकर सिंह ने बताया कि आईटीओ के अधिकारी जिनकी अवैध वसूली के सबूत के साथ आवेदन जिला कलेक्टर को दिए जाने पर भी अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं दिखाई दी है और विद्या सागोडे नामक लड़की जिसकी संजीवनी हॉस्पिटल ने पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी, उन पर भी कार्यवाही की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।
बसपा नेताओं का कहना है कि कल बसपा नेता बसपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर के महावीर चौक से मानव मंदिर चौक तथा गुरूनानक चौक रैली निकालकर अनूठा प्रदर्शन करते दिखाई देंगे, यदि तत्काल प्रभाव से अंबेडकर चौक की भट्टी बंद नहीं की गई और राजनांदगांव जिले में चालू होने वाली नए सभी शराब दुकानों को बंद नहीं किया गया तो इससे भी उग्र प्रदर्शन भाजपा सरकार देखेगी। साथ ही आबकारी अधिकारी को हटाने की मांग भी प्रदर्शन के दौरान बसपा नेता करेंगे।
इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी समशुल आलम के साथ बसपा नेता शिव शंकर सिंह, बिलाल सोलिन खान, नमन पटेल, शुभम भालाधरे, ऋषभ रामटेक, टिकेश ठाकुर, प्रहलाद फूले आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER