Breaking

Business News: एयरटेल और गूगल क्लाउड ने लंबी अवधि के लिए किया करार...

व्यापार 14 May 2024 (114)

- दोनों कंपनियां एयरटेल (Airtel) की लीडिंग कनेक्टिविटी और डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों को गूगल क्लाउड (google cloud) की AI टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर बाजार में संयुक्त रूप से काम करेंगी

post

देश24 न्यूज: 

गुरुग्राम. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और गूगल क्लाउड (google cloud) ने भारतीय कारोबारियों को क्लाउड सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए दीर्घकालिक सहयोग करार किया है। इस करार के तहत एयरटेल के ग्राहकों के लिए फास्ट-ट्रैक क्लाउड अपनाने और आधुनिकीकरण के लिए गूगल क्लाउड के अत्याधुनिक क्लाउड सॉल्यूशंस का एक सूट पेश किया जाएगा। इसके अलावा, एयरटेल अपने ग्राहकों को क्लाउड मैनेज्ड सेवाओं का एक सेट प्रदान कर सकेगा। एयरटेल के ग्राहकों में 2,000 से ज्यादा बड़े उद्यम और दस लाख उभरते व्यवसायी शामिल हैं। इस करार के तहत दोनों कंपनियां बड़े और विकासित होते भारतीय पब्लिक क्लाउड सर्विस बाजार को टारगेट कर रही हैं। आई डी सी के मुताबित 2027 तक इस बाजार का आकार 17.8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

दोनों कंपनियां इंडस्ट्री लीडिंग ए आई/यम एल (AI/ ML) सॉल्यूशंस डेवलप करने के लिए कनेक्टिविटी और ए आई टेक्?नोलॉजी की अपनी विशेज्ञता का इस्तेमाल करेंगी। इसके लिए एयरटेल अपने बड़े डेटा सेट पर ट्रेनिंग देगा। ये खास सॉल्यूशन एयरटेल के ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू प्रदान करेंगे। इनमें ट्रेंड-स्पॉटिंग, पूवार्नुमान क्षमताओं, मार्केट वैल्यूएशन, साइट सेलेक्शन, रिस्क मैनेजमेंट और एसेट ट्रैकिंग के लिए एडवांस लोकेशन इंटेलीजेंस क्षमता वाले जियोस्पेशियल एनालिटिक्स सॉल्यूशन शामिल होंगे। इसके अलावा इस करार के तहत विभिन्न भाषाओं में ग्राहकों से संवाद करने वाले अप्लीकेशंस के लिए वॉयस एनालिटिक्स सॉल्यूशन और उपभोक्ताओं के व्यवहार का अंदाजा लगाने, उपभोक्ता की उनकी रुचियों के मुताबिक पहचान करने और कम लागत पर सटीक प्रभाव वाले  विज्ञापनों के साथ कॉन्टेंट क्रिएशन करने वाले मार्केटिंग टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस विकसित किए जाएंगे। 

इस अवसर पर भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा,  जैसे-जैसे भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी आ रही है वैसे -वैसे अत्याधुनिक क्लाउड और एआई सोल्यूशनों का महत्व बढ़ रहा है। ये  इस बदलाव का मुख्य आधार होंगे। हम गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी करके खुश हैं और सरकार, उद्यमों और उभरते व्यवसायों के लिए सुरक्षित और स्केलेबल क्लाउड सॉल्यूशनों के साथ इस बाजार में उपलब्ध मौके का मिलकर फायदा उठा रहे हैं। हम देश में जेनरेटिव ए आई की तैनाती में भी तेजी लाएंगे और समस्याओं को हल करने की इसकी क्षमता का बेहतर इस्तेमाल करेंगे।

google cloud के CEO थॉमस कुरियन ने कहा:  एयरटेल के साथ हमारा रणनीतिक सहयोग भारत में क्लाउड और ए आई अपनाने में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य इस साझेदारी के जरिए  ऐसे परिवर्तनकारी सॉल्यूशन तलाशना और विकसित करना है जो एयरटेल के ग्राहकों के अनुभव और बेहतर कर सके।

==


You might also like!


RAIPUR WEATHER