Breaking

ट्विंकल ने बैंच प्रेस और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण

खेल 28 May 2025 (144)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन लंदन से मान्यता प्राप्त सीनियर पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में गत 24 एवं 25 मई को मंगल भवन, एकता नगर, उतई, दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर, सीनियर मास्टर्स महिला एवं पुरुष बैंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट दोनों ही प्रतियोगिताओं में सिंधी कालोनी, लालबाग की होनहार बेटी ट्विंकल रूचंदानी ने सीनियर 48 किलोग्राम वजन वर्ग में क्रमशः बैंच प्रेस में 25 किलोग्राम वजन उठाकर और डैडलिफ्ट में 60 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते हुए संस्कारधानी राजनांदगांव का नाम प्रदेश में रौशन किया। उनके पिता तिलोक रुचंदानी और माता श्रीमती पूजा रुचंदानी ने बताया कि, ट्विंकल बचपन से ही प्रतिभावान और मेहनती रही है और उसका सपना देश के लिए पदक जीतना है। यह उपलब्धि उसी दिशा में ट्विंकल का एक छोटा सा प्रयास था। उन्होंने आगे बताया कि, परिवार से भी ट्विंकल को पूरा-पूरा सहयोग मिलता है और हमारी यही कोशिश रही है कि, ट्विंकल अपने सपने पूरे करें और उसके इस सफर में, हमारा जो भी हरसंभव प्रयास होगा वो हम कर रहे हैं और करते रहेंगे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER