Breaking

छत्तीसगढ़ जूनियर बालक हॉकी टीम की धमाकेदार शुरुआत, गोवा को 5-1 से हराया

खेल 12 August 2025 (63)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। जालंधर (पंजाब) में 12 से 23 अगस्त तक आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालक राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की जूनियर बालक हॉकी टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोवा को 5-1 से मात दी। टीम के कप्तान मोहित नायक ने 2 गोल दागे, जबकि रितिक यादव, सुमित मिंज और ओम यादव ने एक-एक गोल कर टीम की जीत पक्की की। बेहतरीन खेल के लिए करण साहू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर की 30 टीमें भाग ले रही हैं। टीम का चयन राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया था, जिसमें प्रदेशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ 18 का चयन किया गया। प्रशिक्षण दल में मुख्य कोच दीपेश चौबे, टीम मैनेजर अमिताभ मानिकपुरी और सहायक कोच अनुराज श्रीवास्तव शामिल हैं।
वहीं, काकीनाडा में चल रही 15वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 2-0 से हराया। इससे पहले टीम ने कर्नाटक को 6-1 से हराकर मर्टर फाइनल में प्रवेश किया था और हॉकी मध्यप्रदेश को शूटआउट में 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में हरियाणा से हारने के बाद टीम को कांस्य पदक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
टीम की इस उपलब्धि पर प्रदेश के खेलप्रेमियों और हॉकी प्रशंसकों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


You might also like!


RAIPUR WEATHER