देश24 न्यूज:
Raipur: बस, एक रात की अब कहानी है सारी, यही रात अंतिम यही रात भारी...; कुछ ऐसे ही माहौल में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर शुक्रवार को फिर धरने पर बैठ गए हैं। इस बार वे परिवार सहित आ धमके हैं। उनका कहना है कि, बहुत इंतजार कर लिया लेकिन अब इंतजार मुश्किल है, इसलिए भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आज ही जारी करें। इसके लिए अभ्यर्थियों ने रात 11 बजे तक अल्टीमेटम भी दिया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर दोबारा धरने पर बैठे ये अभ्यर्थी अब आर-पार की स्थिति में आ गए हैं। वे नतीजे जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है, इससे पहले जब उन्होंने धरना दिया था, उस समय गृहमंत्री ने 10 से 15 दिन में रिजल्ट निकलने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है। अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। रिजल्ट जारी नहीं करती है तो हम इसी तरह से अपने परिवार के साथ आंदोलन गृहमंत्री के बंगले के बाहर जारी रखेंगे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार आज के आज रिजल्ट जारी करे और हमें लिखित में नियुक्ति की तारीख बताए। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी करने की मांग हम बीते 6 साल से कर रहे हैं। बता दें कि, शुरूआती दिनों में 3 कैंडिडेट आमरण अनशन पर बैठे थे। मंगलवार से 30 और लोग अमरण अनशन पर बैठ गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि, जब तक रिजल्ट नहीं निकलेगा, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। इससे पहले भूख हड़ताल पर बैठे 2 कैंडिडेट की तबीयत खराब होने पर उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जबरदस्ती उठाकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।
90 दिन पूरे, अभी तक नतीजा शून्य:
अब गौर किया जाए तो अभ्यर्थी भी अपनी जगह पर बिल्कुल सही हैं, क्योंकि भर्ती प्रकिया पिछले 6 साल से चली आ रही है। हाईकोर्ट ने भी 90 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया था। इसके बाद अब 9 सितंबर को 90 दिन पूरे हो गए हैं और तब भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इस बारे में कैंडिडेट बताते हैं कि, हाईकोर्ट में सिंगल और डबल बेंच दोनों ने भर्ती रद्द करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इससे पहले सभी परीक्षार्थियों ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने 15 दिन में रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है।
===