Breaking

ओबीसी महासभा ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ 02 July 2025 (37)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महासभा राजनांदगांव जिला इकाई द्वारा शुक्रवार, 27 जून को जिले के अपर कलेक्टर सीएल मारर्कंडे  को 23 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, राज्यपाल छत्तीसगढ़, गृह मंत्री, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
महासभा द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा ओबीसी की जनगणना आदि की मांग लेकर  अन्य अहम विषयों पर तत्काल निर्णय लेकर लाभ प्रदान करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने प्रतिनिधि मंडल में ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष नरेश गंजीर के नेतृत्व में एड. भूवनलाल सिन्हा, एड. लक्ष्मीनारायण देवांगन, एड. अशोक रजक, एड. एके महोलिया, एड. दुर्गेश साहू, बीरबल साहू, एड. दीपक साहू, भूषण साहू, एड. राजेश वर्मा, एड. ऋषि साहू, एड. बिपिन साहू सहित कई सदस्य शामिल रहे।
प्रतिनिधियों ने बताया कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो ओबीसी समाज को मजबूरी में चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। महासभा ने विश्वास जताया है कि शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगा।


You might also like!


RAIPUR WEATHER