Breaking

गौरी कृत पटेल के नामांकन में सैंकड़ों समर्थक हुए शामिल

छत्तीसगढ़ 02 February 2025 (20)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत धामनसरा सरपंच प्रत्याशी पद के लिए गौरी कृत पटेल नामांकन के लिए सैंकड़ों समर्थक के साथ मां भानेश्वरी का आशीर्वाद लेकर नामांकन स्थल सिंघोला पहुंचकर नामांकन दाखिल किया, जिसमें विशेष रूप से आशीर्वादक के रूप में रोशनी योगेन्द्र वैष्णव पूर्व जनपद सदस्य, जीवराखन पटेल पूर्व उपसरपंच, सुखेन पटेल, हिरदे यादव, मनमोहन पटेल, अक्षय वर्मा, अभिषेक चंद्राकर, सोमनाथ निषाद, प्रेमलाल पटेल, विष्णु पटेल, रितेश पटेल, महेश पटेल, अजय कुमार निषाद, ईश्वर पटेल, चुम्मन पटेल, छन्नू पटेल, सतीश साहू, हेमराय निषाद, शंकर निषाद, परमेश्वर निषाद, तिलक निषाद, जयसिंह निषाद, अशोक गंगवीर, सुराज पटेल, नोखे पटेल, मानसिंह ठाकुर, पुसऊ पटेल, भागवत दास वैष्णव, जानू राम पटेल, देवकुमुार वैष्णव, रोहित कुल्हरिया, धनराज निषाद, दयालु निषाद, भुलेश कुमार निषाद, डामन दास वैष्णव, कुंदन पटेल, लोकेश पटेल, चेमन पटेल, उमेश पटेल, प्रेम पटेल, लोमन अंगारे, किशन पटेल, हेमू पटेल, जीवन निषाद, यशवंत सोरी, मनोज पटेल, द्रौपती पटेल, उमेश्वरी निषाद, शांति निषाद एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER