Breaking

युवा कांग्रेस ने किया बासुला में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत

राजनीति 10 October 2024 (93)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। ब्लॉक के बसुला में ममतामयी मिनी माता मूर्ति अनावरण, अवंती मंच लोकार्पण में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष नवाज खान सहित अन्य अतिथियों का युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष संदीप गहरवाल, गुलजेब मखीजा, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू के उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे अतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने काली माता में पूजा अर्चना कर लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री व अतिथिगण वरिष्ट कांग्रेस नेता हेमंत वैष्णव, सौरभ वैष्णव के निवास पहुंचे, जहां परिवारजनों ने आत्मीय स्वागत किया। युकां अध्यक्ष के निवास में कार्यकर्ताओं से पूर्व मुख्यमंत्री ने लंबी चर्चा की व हाल-चाल जाना।


You might also like!


RAIPUR WEATHER