Breaking

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल कराएगा त्रिशूल दीक्षा, तुमड़ीबोड़ में हुई बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ 28 November 2024 (44)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। विहिप-बजरंग दल के व्दारा त्रिशूल दीक्षा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा की शपथ दिलाई जाएगी। यह त्रिशुल दीक्षा धर्मांतरण, लव जिहाद, गोवंश हत्या को समाप्त करने और मठ मंदिरों की सुरक्षा के लिए और हिन्दू समाज को जागृत करने के उद्देश्य से दी जाती है। पूरे जिले से हजारों चुने हुए विशेष बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का त्रिशूल दीक्षा संपन्न कराया जाना है। तुमड़ीबोड़ बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अनूप श्रीवास, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन, नगर मंत्री बाबाजी, ग्राम सरपंच टीकम पटेल के साथ-साथ आसपास खंड के विहिप, बजरंग दल के पदाधिकारी राजा साहू, सुदर्शन साहू, मनीष सार्वा, मनीष साहू, रमेश साहू, नोहर साहू, मिलाप साहू, शुभम कन्नोजे, मनेश वर्मा, मनीष साहू, दुष्यंत साहू, तुलसी साहू, मोनू साहू, टीकम पटेल, मुकेश सिन्हा, सौरभ सिन्हा और हिंदूजन भारी संख्या में उपस्थित रहे और उपस्थित बजरंगियों ने मातृभूमि, हिंदू बहनों के साथ-साथ धर्म के तीन आधार स्तंभ गौ-गंगा और गीता की रक्षा का करने और त्रिशुल दीक्षा को सफल बनाने संकल्प लिया।


You might also like!


RAIPUR WEATHER