देश24 न्यूज: राजनांदगांव। शहीद स्व. उदय मुदलियार जी की जयंती पर 31 जुलाई बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में संगोष्ठी सभा आयोजित कर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनके योगदानों को याद किया गया।
सभा का संचालन करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि शहीद स्व. उदय मुदलियार जी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन हम सभी के प्रियनेता शहीद स्व. मुदलियार जी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. मुदलियार अमर रहे के नारे लगाते हुए संगोष्ठी सभा की शुरूआत हुई।
इस दौरान पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने शहीद स्व. उदय मुदलियार को नमन करते कहा कि स्व. उदय जी छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत करते हुए लगातार संगठन के प्रति समर्पित रहे। संगठन ने जो भी उन्हें जिम्मेदारी दी वह बखूबी निभाया। हमने एक निष्ठावान साथी खो दिया, जो गरीब, किसानों के हक के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे।
संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू ने अपने साथ बिताएं पलों को याद करते हुए कहा कि छात्र जीवन से राजनीति शुरू करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष फिर शहर अध्यक्ष उसके बाद अविभावित मध्यप्रदेश के विधायक बनकर सबके चहते हुए। उदय जी का सबसे बड़ी खासियत यह रही कि लोगों की अलग-अलग विचार, मतभेद होने के बाद भी उसे संगठित करने की बेजोड़ रणनीति की परख थी।
संगोष्ठी सभा को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कांग्रेस के बस्तर प्रभारी एवं विधायक शहीद स्व. मुदलियार जी को नमन करते हुए कहा कि सफल राजनेता एवं कुशल नेतृत्व के धनी थे उदय भैया, वे युवाओं के प्रेरणास्तोत्र तथा कांग्रेस संगठन के प्रति अटूट आस्था थी, उनके बताएं हुए मार्ग पर सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। स्व. मुदलियार जी की कही हुई बातें अविस्मरणीय है।
श्री छाबड़ा ने 25 मई 2013 के झीरम घाटी की घटना को याद करते हुए कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण दिन रहा है, ऐसे कांग्रेस के नेता को हमने खोया है जो दिन रात कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में लगे रहते थे। जिसे हम कांग्रेसजन कभी भुला नहीं पाएंगे। तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने दो मिनट मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगोष्ठी सभा को महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, नरेश डाकलिया, रमेश राठौर, रूपेश दुबे, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमोद बागड़ी ने संबोधित किया। संगोष्ठी सभा पश्चात कांग्रेसजनों ने गायत्री मंदिर स्थित स्व. उदय मुदलियार की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, जितेन्द्र मुदलियार, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, पंकज बाधव, जयनारायण सिंह, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, अजय मारकंडे, सुरेन्द्र देवांगन, सिद्धार्थ डोंगरे, अशोक पंजवानी, महेन्द्र बहादुर, ज्ञानचंद बाफना, खैरूनिशा, डा. आर कुमार, शैलेष ठावरे, दुर्गा देवांगन, आशीष सोनकर, अर्जुन सोनकर, जितेन्द्र सिन्हा, कमलदास, नासिर भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। उपस्थित कांग्रेसजनों का महामंत्री झम्मन देवांगन ने आभार व्यक्त किया।
Breaking
- कमला कॉलेज में कानूनी अधिकार जागरूकता पर संवेदीकरण कार्यक्रम विषय पर कार्यशाल...
- राजनांदगांव की बेटियों का कमाल : खेलो इंडिया टीम ने राज्य स्तरीय महिला हॉकी प...
- शराब दुकान हटाने शहर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के कप्तान अब्दुल कादिर कुरैशी ने पार्षद के लिए की दावेदारी
- रीमा नायक वार्ड क्रमांक-7 से कांग्रेस की मजबूत दावेदार
- अब्दुल कलाम रिठाला विधानसभा के पर्यवेक्षक बनाये गये
- हिन्दू युवा मंच ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने सोमनी थाना प्रभारी को ज्...
- हिन्दू युवा मंच ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने सोमनी थाना प्रभारी को ज्...
- स्वामित्व योजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की दूरदर्शी योजनाओं में से एक : के...
- राहुल गजभिए ने वार्ड क्रमांक 3 से अपनी दावेदारी की