Breaking

ब्लैकबोर्ड पर लिखा- एक भी स्कूल नहीं रहेगा, 15 अगस्त से पहले बम फटेगा, तैयार रहें...

छत्तीसगढ़ 26 July 2024 (364)

- स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से सारंगढ़ इलाके में दहशत...

post

देश24 न्यूज: 

Sarangarh: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सरकारी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात आरोपी ने स्कूल की खिड़की से अंदर घुसकर ब्लैकबोर्ड पर लिखा है कि 'मैं इस गांव के सभी स्कूल को नष्ट कर दूंगा, बोइरडीह में एक भी स्कूल नहीं रहेगा, मैं प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूल का नामों निशान मिटा दूंगा, तीनों स्कूल में 15 अगस्त से पहले बम फटेगा, तैयार रहें'।


इसकी जानकारी बोइरडीह स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल समन्वयक झनझन पटेल और सरपंच मोतीलाल चौहान को दी। इसके बाद बरमकेला पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। 

बताते चलें कि, यहां दो दिन पहले ही स्कूल से करीब 5 किलोमीटर दूर कांग्रेस नेता की हत्या हुई थी। वहीं बरमकेला क्षेत्र में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का यह पहला मामला है। इससे पहले स्कूलों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हंै, लेकिन इस प्रकार से धमकी का मामला सामने नहीं आया था। इसीलिए बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आरोपी का पता चल सके।

क्षेत्र में दहशत का माहौल: 

बरमकेला क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दें कि इस स्कूल से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर 2 दिन पहले कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, धमकी वाले मामले में पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

===



You might also like!


RAIPUR WEATHER