Breaking

संस्कृति गौतम का सुयश, 12वीं बोर्ड में मिले 90 प्रतिशत अंक

छत्तीसगढ़ 14 May 2024 (35)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की सुपुत्री कु. संस्कृति गौतम ने 12वीं सीबीएसई की परीक्षा में कॉमर्स विषय में 90 प्रतिशत अंक लाकर द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल रायपुर सहित पूरे परिवार को गौरवान्वित किया। कु. संस्कृति शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है। साथ ही मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की डिग्री के साथ राष्ट्रीय स्तर पर उसने मेडल भी अर्जित किया है। इसके पूर्व भी संस्कृति के बड़े भाई संकल्प गौतम ने 12वीं सीबीएसई कॉमर्स में डीपीएस, राजनांदगांव में प्रथम स्थान किया था। संस्कृति की उपलब्धि पर परिजनों सहित इष्ट मित्रों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


You might also like!


RAIPUR WEATHER