Breaking

सितारे ऐसे चमकते हैं: मजदूर की बेटी और मूर्तिकार के बेटे ने टॉप-10 में बनाई जगह...

छत्तीसगढ़ 09 May 2024 (1111)

बेमिसाल बालोद:10वीं के टॉप-10 में बालोद जिले के 11 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान, 12वीं की एक मात्र छात्रा हर्षवती भी टॉप-10 में...

post

देश24 न्यूज: 

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बालोद जिले के 11 विद्यार्थियों ने 10वीं के टॉप-10 में जगह बनाई है। इसी तरह 12वीं की एक मात्र छात्रा हर्षवती साहू ने टॉप 10 में जगह बनाते हुए 96% के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं धमतरी के मूर्तिकार के बेटे समीर चक्रधारी ने 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाते हुए प्रदेश में चौथा स्थाना हासिल किया है।


स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल झलमला की छात्रा हर्षवती शुरू से मेधावी छात्रा है। उन्होंने दसवीं में भी टॉप टेन में जगह बनाने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई। गुरुवार को 12वीं में टॉप टेन में पांचवें स्थान हासिल कर अपने साथ ही माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम के आने के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं स्कूल के शिक्षक भी उनके घर पहुंचे और होनहार छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 

हर्षवती ने बताया कि मुझे गणित का विषय काफी कठिन लगता था। 10वीं में ही सपना था कि मैं टॉप टेन में जगह बनाऊं लेकिन किन्ही कारणों के चलते मैं उस समय टॉप टेन में जगह नहीं बना पाई, लेकिन आज मैं 12वीं में टॉप टेन में जगह बना ली हूं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन मैंने टॉप टेन में जगह बना ली है। मेरे पिता किसान हैं और जब खाली रहते हैं तो मिस्त्री का काम करते हैं। इस सफलता में मेरे पिता और टीचरों का काफी योगदान रहा।

हर्षवती ने टीचरों के लेक्चर को कभी मिस नहीं किया...

हर्षवती ने बताया, मैं घर में तो सिर्फ 2 घंटे पढ़ाई करती थी, लेकिन स्कूल में टीचरों के लेक्चर को मिस नहीं करती थी। हमेशा मैं अपने टीचरों की बात मानती थी, जिसका नतीजा है कि आज मैं टॉप टेन में जगह बना पाई हूं। मेरा सपना तो मैं अभी किसी को नहीं बता सकती। बस अभी आगे और खूब पढ़ाई करना चाहती हूं। भरोसा अब पक्का है कि आर्ट्स के स्टूडेंट भी टॉप टेन में जगह बना सकते हैं, मैने यही साबित किया है।

अफसर बनना चाहता है टॉपर समीर...


पूरे प्रदेश में धमतरी के समीर चक्रधारी ने 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाते हुए प्रदेश में चौथा स्थाना हासिल किया है। धमतरी से 50 किमी दूर मगरलोड क्षेत्र के भोथीडीह गांव में रहने वाले समीर गरीब किसान परिवार से है। उनके पिता के पास महज 2 एकड़ खेत है। अपना गुजर बसर करने परिवार के लोग मूर्ति बनाते हैं, जो उनका परम्परागत पेशा है। समीर भविष्य में सिविल सेवा की परीक्षा देना चाहता है, जिसके लिए उसे छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की उम्मीद है। समीर गणित संकाय का छात्र है। घर में माता-पिता के अलावा समीर और उसकी छोटी बहन रहते हैं।

रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी अंशिका... 


टापर अंशिका सिंह ठाकुर ने 98.17 प्रतिशत अंकों से टॉप किया है। विधानसभा के पास मोहंदी की रहने अंशिका सिंह ठाकुर गवरमेंट हाईस्कूल मोहंदी की छात्रा है। अंशिका ने कहा, कड़ी मेहनत से सफलता मिली। बिना कोचिंग के पढ़ाई की थी। रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा, भविष्य में क्या करना है फिलहाल नहीं सोचा है।


==


You might also like!


RAIPUR WEATHER