देश24 न्यूज:
बैंगलुरू. ओला इलेक्ट्रिक ने देश में विभिन्न शहरों में अपनी ऑल-न्यू एस1 एक्स रेंज की डिलीवरी शुरू की। एस1एक्स स्कूटर ग्राहकों को भिन्न-भिन्न रेंज प्रदान करने के लिए तीन बैटरी कॉन्फिगुरेशन - 2 किलोवॉटघंटा, 3 किलोवॉटघंटा और 4 किलोवॉटघंटा में लॉन्च किया गया था।
69,999 रुपये (एक्सशोरूम) के शुरुआती मूल्य में लॉन्च किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ओला ने मास-मार्केट सेगमेंट में प्रवेश किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती मूल्य में और बिना किसी अतिरिक्त लागत के 8 साल/80,000 किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी के साथ आता है, जिसके कारण एस1एक्स स्कूटर वर्तमान में बाजार में उपलब्ध सबसे आकर्षक ईवी प्रस्तावों में से एक है। इस अवसर पर अंशुल खंडेलवाल, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के मार्ग में आने वाली मुख्य बाधाओं में से एक इसकी बहुत ऊँची अग्रिम लागत थी, जिसे एस1 एक्स के साथ हमने खत्म कर दिया है। मास-मार्केट पोर्टफोलियो में हमारे प्रवेश से हमें अपने ग्राहकों का विस्तार करने में मदद मिलेगी और हम भारत में टू-व्हीलर्स का उपयोग करने वाले मौजूदा व संभावी ग्राहकों को ज्यादा संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन के तेजी से विकसित होते हुए परिवेश में शामिल कर पाएंगे।