Breaking

जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के छोटे भाई की सगाई में राजनांदगांव पहुंची श्रीमती ऋचा अमित जोगी

राजनीति 17 November 2024 (101)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। कल शाम संध्या 8 बजे जोगी कांग्रेस राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के छोटे भाई इरशाद आलम की सगाई में पूर्व  अकलतरा विधानसभा प्रत्याशी ऋचा अमित जोगी राजनांदगांव में सम्मिलित हुई व मुबारकबाद दी। इस दौरान बड़ी संख्या में शमसूल व परिवार द्वारा पटाखों के साथ श्रीमती जोगी का स्वागत किया गया।


You might also like!


RAIPUR WEATHER