Breaking

कुलबीर छाबड़ा ने नवदंपत्तियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

छत्तीसगढ़ 28 November 2024 (62)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा सतनाम भवन में गुरूवार 28 नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जिला तुलसी मानस प्रतिष्ठान के संरक्षक कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शामिल होकर नव दंपत्तियों को भेंट स्वरूप रामचरित मानस एवं उपहार भेंट कर नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया व उनके उज्ज्वल सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।
आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने 12 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज के समय में प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह के लिए लोगों को प्रेरित करना और सफल बनाना बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इससे ना केवल बेवजह के व्ययों से बचा जा सकता है, बल्कि समाज मे एक अच्छा संदेश भी जाता है। उक्त आयोजन के लिए विभाग को शुभकामनाएं देते हुए कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मैं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देता हूं। आज के दौर में फिजुलखर्ची शादी का प्रचलन बढ़ गया है, जिसके कारण गरीब माता-पिता अपने बच्चों की शादी के लिए काफी चिंतित रहते है। ऐसे समय में शासन-प्रशासन द्वारा एक पालक की भूमिका व जिम्मेदारी निभाते हुए सामूहिक विवाह कराना बड़ा ही नेक कार्य है। सबसे अच्छी बात है कि इस तरह के आयोजन में प्रशासन के साथ-साथ गायत्री परिवार एवं अन्य समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी निभाते हैं, जिसके लिए मैं गायत्री परिवार व समाजिकजनों को नमन करता हूं एवं आज की इस आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल नवदंपत्तियों के माता-पिता व परिजन, जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी की सहायिक व कार्यकर्ता बहनों को बधाई देता हूं। इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, अतुल शर्मा, पार्षद मनीष साहू, महेश साहू सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER