देश24 न्यूज:
राजनांदगांव। शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमसुल आलम और जिला महासचिव मिलाप बघेल का जोरदार स्वागत किया।
शमसुल आलम ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे सक्रिय जोगी कांग्रेसी कहलाते हैं और कार्यों के आधार पर उन्हें शहर जिलाध्यक्ष से जिलाध्यक्ष बना दिया है। साथ ही साथ पूरे प्रदेश की कार्यकारणी घोषित की है। शमसुल आलम ने मिलाप बघेल को जिला महासचिव नियुक्त किया है। जल्द ही पूरे जिले की कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला महासचिव मिलाप बघेल, युवा शहर जिलाध्यक्ष बिलाल सौलिन खान, नमन पटेल, आकाश साहू, गोविंदा, अनवर खान, संदीप सूर्यवंशी, तामेश्वर पटेल, आकाश पटेल, भूपेश साहू, राजकुमार मेश्राम, मुनेंद्र हिरवानी, शेखर हिरवानी, खेमचंद, चंदन कुमार, चंदन, चुरेंद्र देवांगन, लक्की साहू, मनोज पटेल आदि निषाद, गोपाला ठाकुर, गोविंदा यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।