Breaking

पदुमतरा से डुमरडीहकला तक विशाल बाइक रैली संपन्न, सैकड़ों क्षेत्रवासी हुए शामिल

छत्तीसगढ़ 30 November 2024 (50)

post

देश24 न्यूज: राजनांदगांव। ब्लॉक के श्री राम मंदिर पदुमतरा से डूमरडीहकला तक आचार्य पंडित युवराज पाण्डेय श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर के आगमन पर भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया।
2 दिसंबर से डूमरडीहकला में विशाल चंडी यज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भगवताचार्य आचार्य पं. युवराज पाण्डेय का आगमन पर क्षेत्र के सैकड़ों धर्मप्रेमी बाइक रैली के माध्यम से शामिल हुए। आचार्य जी का आगमन श्री राम मंदिर पदुमतरा में हुआ, जहां अतिशबाजी व फूल-मालाओं के के साथ सभी ने जोरदार स्वागत किये, उनके पश्चात मंदिर में पूजा-अर्चना किया गया।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू एवं सदस्यों ने आचार्य जी का फूल- माला एवं साफा से स्वागत किये। तत्पश्चात बाजे-गाजे एवं अतिशबाजी के साथ सैकड़ों बाइक व दर्जनों कार रैली के माध्यम से पदुमतरा से डुमरडीहकला तक धर्मप्रेमी रैली में शामिल हुए। रैली के दौरान सभी ने भक्तिमय वातावरण के साथ नारेबाजी व संगीत के धुन में डुमरडीहकला पहुँचे, जहां सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर व ग्रामवासियों द्वारा जोरदार फूल-मालाओं के स्वागत किये।
रैली में प्रमुख रूप से परदेसी साहू, गणेश साहू, सूर्यकांत भंडारी, मोहन साहू, सौरभ वैष्णव, राकेश साहू, रितेश सिन्हा, दिनु साहू, दुर्गा साहू, धनेन्द्र साहू, जस्सू साहू, प्रीतम साहू, पवन महोबिया, देवराज ठाकुर, मुकेश ठाकुर, विकेश ठाकुर, धनेश साहू, सोनू साहू, खेम साहू, केशव साहू, घनश्याम साहू, भागीरथी साहू, सूरज साहू, लोकेश साहू, नागेश साहू, हरिकिशन सेन, तेजस्वी वर्मा, सोनू साहू, रति साहू, नीलेश साहू, देवनंत वर्मा, पैमन वर्मा, ओमकार साहू, दुजराम वर्मा सहित धर्मप्रेमी शामिल हुए।


You might also like!


RAIPUR WEATHER