देश24 न्यूज:
राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला में नवरात्रि के उपलक्ष्य में देवी मां के भजन और गरबा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा द्वारा माता अंबे के पूजन और आरती से की गई। इसके बाद सभी उपस्थित जनों ने मिलकर मां की स्तुति में भजन गाए। भजनों की पवित्र ध्वनि ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
गरबा का आयोजन भी बेहद उत्साहजनक रहा, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने गरबा नृत्य में अपनी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया। कॉलेज के अध्यापक और छात्र दोनों ही गरबा के रंग में रंगे हुए नजर आए। गुजराती थीम में छात्रों का गरबा देखते ही बनता था और पूरे कार्यक्रम ने नवरात्रि के इस खास पर्व को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में माता रानी का हलवा-पुड़ी से बना प्रसाद वितरित किया गया, जिससे सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया।