Breaking

घासी घसिया समाज के प्रदेश महामंत्री बने गोलू नायक

छत्तीसगढ़ 26 March 2025 (44)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश घासी घसिया समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का राजधानी रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी और सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए। समारोह में समाज के पदाधिकारियों ने राजनांदगांव शहर के गोलू नायक को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। जिस पर जिले के पदाधिकारियों ने संजय को बधाई और शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री संजय नायक ने कहा कि समाज के पदाधिकारियों ने महामंत्री पद की जिम्मेदारी देकर सम्मान मेरा किया है। उन्होंने कहा कि समाज के हर सुख-दुख में निष्ठावान ईमानदारी से तत्पर खड़ा उतरकर घासी घसिया समाज के हर कार्य के क्षेत्र में काम करूंगा। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में समाज के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व सामाजिक लोग उपस्थित रहे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER