देश24 न्यूज:
Raipur. रायपुर पुलिस ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट (Cricket) मैच 2024 के सीजन में सट्टा (Satta) खेलने वाले अंतरराज्यीय (interstate) सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर (Raipur) लाया गया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बिहार (Bihar) के रहने वाले हैं, जो कोलकाता (Kolkata) में फ्लैट किराये से लेकर काम कर रहे थे। सटोरियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन, 7 पास बुक, 5 चेक बुक तथा 10 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख 60 हजार रुपए है।
रायपुर रेंज आईजी (IG) अमरेश मिश्रा के मुताबिक, सट्टा संचालित करने वालों पर रायपुर पुलिस (Raipur Police) लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछली कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को इनपुट मिला था। जिसके बाद कोलकाता में जाकर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक रायपुर पुलिस ने 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कोलकाता में बैठकर महादेव पैनल 364 आईडी पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि महादेव 364 भी महादेव आनलाइन सट्टा एप से जुड़ा हुआ है। जिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)और ईओडब्लू की टीम जांच कर रही है। रायपुर पुलिस ने बताया कि वर्तमान में 5 आरोपी और पूर्व में कलकत्ता से ही 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान सहित गिरफ्तार कुल 13 सटोरियों से जब्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 32 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी हुई है। साथ ही गिरफ्तार सटोरयिों से पैनल संचालन हेतु उपयोग किये जाने वाले कुल 35 बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें ट्रांजैक्शन का विश्लेषण किया जा रहा है।
पिछली कार्रवाई के दौरान रायपुर पुलिस ने कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 नग लैपटॉप, 36 मोबाईल फोन जिसकी कीमती लगभग 12 लाख रुपए थी साथ ही 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग एटीएम कार्ड जब्त कर सटोरियों के जब्त किया गया था।
बिहार के बांका जिले के हैं ये सभी आरोपी...
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोपी यादव (23 साल), महेश यादव (19 साल), मिथुन कुमार यादव (24 साल), मुकेश कुमार यादव (29 साल) और रूपेश कुमार यादव (21 साल) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बिहार (Bihar) के जिला बांका के रहने वाले हंै।