Breaking

कांग्रेस पार्टी अपनी हुई किरकिरी को पचा नहीं पा रही है : सलमान खान

राजनीति 08 March 2025 (55)

post

देश24 न्यूज: 

छुरिया। सोशल मीडिया में जारी ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष की अनुशंसा से जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के लेटर पेड पर जारी कांग्रेस के 8 सदस्यों को 6 साल के लिये कांग्रेस पार्टी से बहिष्कृत करने का निष्कासन आदेश जारी हुआ है, जिसे देखकर ऐसा लगता है भागवत साहू अपना मानसिक संतुलन खो चुके है और सदस्यों को बहिष्कृत करने का निष्कासन आदेश जारी करवा रहे हैं। लगता है भागवत साहू अपने जिला पंचायत चुनाव में हार का दुख भूल नहीं पाये हैं, उसकी खीज मिटाने के लिये ऐसी कार्यवाही करवा रहें हैं।
उपरोक्त बातें सलमान खान ने अपने बयान में कही और कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें आज कैसे कांग्रेस से बहिष्कृत कर रही है, जबकि 31 जनवरी 2025 को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष भागवत साहू को अपना त्याग पत्र वाट्सअप के माध्यम से दे दिया था और इसी दिन भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, तो आज दिनांक 7 मार्च 2025 को उनको कांग्रेस पार्टी कैसे निष्कासित कर रही है, ये समझ से परे है।
सलमान खान ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक चुनाव हारने के कारण से अपनी सही स्थिति में नहीं है और कुछ के कुछ बयान जारी कर रही है। ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा जब से अध्यक्ष बने हैं, तब से कांग्रेस का मटियामेट तो हो ही चुका है और पार्टी का प्रदर्शन भी बहुत खराब चल रहा है। कांग्रेस पार्टी का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। पार्टी को अपना मानसिक संतुलन सुधार करना चाहिये और एक अच्छे प्रदर्शन को आमजन के सामने लाने का प्रयत्न करना चाहिये। किसी भी आदमी को कांग्रेस पार्टी का बताकर उसे पार्टी से बहिष्कृत करने का दावा करने के पहले यह जांच कर लेना चाहिये था कि उस आदमी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है या नहीं, जैसे कि ताहिर खान, अनिल लारोकर, आसिफ खान जैसे निर्दलीय प्रत्याशियों को कांग्रेस अपना बताकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिये बहिष्कृत करने का दावा कर रही है, जो पूरी तरह से हास्यादपद और अपनी ही पार्टी की किरकिरी करने के लिये पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस पार्टी को आज जनपद पंचायत के अध्यक्ष चुनाव में भी कोई प्रत्याशी नहीं मिला। पार्टी इस पर ध्यान दे और अपनी बिगड़ती हालत पर गौर से विचार करें, बिना सिर-पैर की बातों में अपना समय बर्बाद न करें, तो पार्टी की सेहत के लिये अच्छा रहेगा।


You might also like!


RAIPUR WEATHER