Breaking

डॉ. सौरभ निर्वाणी ने किया आग्रह, आचार संहिता को छत्तीसगढ़ में शिथिल किया जाए...

छत्तीसगढ़ 15 May 2024 (409)

राहत के लिए: रुके कार्यों को प्रारंभ करने की अनुमति मिलने से आमजनों को मिल सकती है राहत...

post

देश24 न्यूज: 

Bemetara. प्रदेश में लोकसभा के सभी 11 सीटों में मतदान हो जाने के बाद राजनीतिक दलों और आम नागरिकों के बीच भाजपा और कांग्रेस को मिलने वाली सीटो पर कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच भाजपा के डॉ. सौरभ निर्वाणी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में आचार संहिता को शिथिल किए जाने की मांग रखी है।


डॉ. सौरभ निर्वाणी ने पत्र में लिखा है कि राज्य में कृषि कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान बेमेतरा जिले के कुछ गांवों में पेयजल और सड़क की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार तक की नौबत आ गई थी। इसे ध्यान में रखकर राज्य में जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं या प्रक्रिया में है, ऐसे कार्यों को प्रारंभ करने की अनुमति दी जा सकती है। ऐसे विकास कार्य जिसमे निर्वाचन आयोग को कोई आदर्श आचार संहिता में कोई अड़चन न हो उसके लिए यह कदम उठाया जाना चाहिए। सात चरणों के इस चुनाव के कारण लंबे समय से कार्य अवरुद्ध हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में आचार संहिता में ढील देने से अन्य राज्यों के चुनाव में रत्ती मात्र का भी प्रभाव नही पड़ेगा बल्कि विकास की रुकी हुई रफ्तार में गति आएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस के आने वाली सीटों के लिए डॉ सौरभ निर्वाणी ने दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के लिए यहां वन या नन वाली स्थिति से ज्यादा कुछ भी नही है। ट्रांसपोर्टरों से कोयला में 25 रुपये टन कमीशन की उगाही,राइस मिलरों से एडवांस 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की वसूली,शराब में नकली होलोग्राम के जरिये सैकड़ो करोड़ों की उगाही,सहित महादेव सट्टा ऐप के लोगो से प्रोटेक्शन मनी के खेल को राज्य की जनता अच्छे से समझ चुकी है। इसलिए कांग्रेस के लिए लोकसभा एक या एक भी नही वाली स्थिति में है। लोकसभा के बाद बहुत से कांग्रेस नेता नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बनाकर बस इंतजार कर रहे हैं। विधानसभा में अनजान गुमनाम चेहरों ने कांग्रेसी दिग्गजों को धूल चटा दिया, ये छत्तीसगढ़ की सुधि जनता  की ताकत का परिचायक है।

=


You might also like!


RAIPUR WEATHER