Breaking

शराब दुकान हटाने शहर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनीति 20 January 2025 (48)

post

देश24 न्यूज: 

राजनांदगांव। बौद्ध समाज व कबीर पंथी साहू समाज की भावनाओं को आहत पहुंचाते हुए एवं आम्बेडकर चौक पर विगत दिनों नई प्रीमियम शराब दुकान खोलकर संस्कारधानी पर कलंक लग रहा है, जिसका विरोध आज पूरा शहर कर रहा है, जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान स्थानांतरिक या बंद करने की मांग की है। मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में सोमवार 20 जनवरी को जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर अम्बेडकर चौक स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की है।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर व कबीर पंथ साहू समाज के आश्रम सहित पास ही बालिका छात्रावास है, उसी स्थान पर आबकारी विभाग के निर्देशन पर नई प्रीमियम शराब दुकान खोलकर संस्कारधानी राजनांदगांव पर कलंक के समान हो गया है। इस विषय को लेकर बौद्ध समाज द्वारा रैली निकालकर अपना विरोध जता चुके है। वहीं कबीर पंथी साहू समाज द्वारा शराब दुकान हटाने की मांग कर चुके है एवं कांग्रेस द्वारा भी पूर्व से ही शराब दुकानों को बंद करने बाबत् भी आबकारी विभाग से निवेदन किया था। इसी तरह कांग्रेसजन रेवाडीह में भी स्थित दुकान को हटाने बाबत् भी कई बार कहा गया है, वर्तमान में रेवाडीह के ग्रामीणों द्वारा धरना-आंदोलन कर आक्रोश दिखाया गया है, जिस पर प्रशासन रेवाडीह शराब दुकान को हटाने बाबत् आश्वासन रेवाडीह की जनता को दे चुकी है।
श्री छाबड़ा ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रशासन जल्द ही इस पर निर्णय नहीं  लेता है तो आने वाले समय में अप्रत्याशित घटनाक्रम के जनआक्रोश का सामना प्रशासन को करना पड़ सकता है। जनभावनाओं को देखते हुए बाबा भीमराव अम्बेडकर चौक में खुली शराब दुकान को यहां से स्थानांतरित अथवा बंद करने का निर्देश आबकारी विभाग को निर्देश करें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, महामंत्री झम्मन देवांगन, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, शरद खंडेलवाल, अतुल शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शकील रिजवी, संजय साहू, मुस्तफा जोया, अजय छेदैया, राजा यादव, हफीज वारसी, विष्णु सिन्हा, नवाज कुरैशी, रियाज चौहान, गोलू नायक, बंटी यादव, राहुल गजभिए, मयंक सोनी सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER