देश24 न्यूज:
राजनांदगांव। शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर नवीन पदभार ग्रहण करने पर गुलाब भेंटकर बधाई दी और पटरी पार स्टेशन पारा, चिखली, गौरी नगर, सोलह खोली, शिक्षक नगर पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया। पटरी पार 2 दिन से नल में पानी की समस्या से अवगत कराया। आयुक्त ने आश्वस्त कराया जल्द पानी की समस्या दूर कर दिया जाएगा। आसिफ अली के साथ महामंत्री हितेश गोन्नाडे, विकास मेश्राम, संदीप सोनी, दिलीप गजेंद्र, प्रियेंस मेश्राम, दीपक भारती, सागर सिन्हा एवं उत्तर ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे।